
रक्षा बंधन पर भाई बहेनो की प्यार भरी शायरी: रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है जिसे पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद के बाद श्रावण माह के पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है। इसे अधिक हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग Raksha Bandhan Par Shayari, Raksha Bandhan Quotes, और अलग अलग images शेयर करते है।
अगर आप भी Raksha Bandhan Ki Shayari ढूंढ रहे है तो यह लेख आपके लिए लाभदायक हो सकता है। हमने आपको इस विषय पर कुछ बेहतरीन रक्षाबंधन की शायरी की एक सूची नीचे प्रस्तुत की है।
1-वो बहने बहुत किस्मत वाली होती है
जिनके सर पर भाइयों का प्यार भरा हाथ है
ऐसा हाथ हम सब बहेनो पर हमेशा बना रहे
हैप्पी रक्षाबंधन
2-सावन का महीना हो
रक्षाबंधन का त्योहार हो
ये रेशम की डोरी नहीं , यह तोह हर भाई – बहन विश्वास है
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
3-भाई का होना , बहनो की मुस्कान
भैया नहीं चाहिए बड़े -बड़े उपहार
बस बनाये रखना अपने दिल में बड़े छोटे के लिए प्यार
हैप्पी रक्षाबंधन भैया
4-दिल से ये रिश्ता बनाया
रेशम का धागा आपकी कलाई पर बाधा
टूटे ना ये बंधन कभी
यह विश्वास अपने हमको दिलाया
हैप्पी रक्षाबंधन
5-मेरी राखी की डोर ना पड़े कमजोर
भैया देदो कलाई बहन आयी है
माथे पर सजे चन्दन , रोली और चावल का टिका
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की बहुत – बहुत बधाइयां भईया आपको
6-सावन का महीना अपनों का प्यार
रक्षाबंधन का त्योहार अटूट रिश्तों की सौगात
चलो भाइयों के साथ मिलकर बनाये इस त्योहार को और खास
भाइयों को रक्षा बंधन की शुभकामनायें
7-खुशियों का त्योहार है रक्षा बंधन
भाई – बहनो का प्यार है रक्षाबंधन
एक प्यारा सा एहसास है रक्षाबंधन
चलो भाई मिलकर बनाए ये खशियों का त्योहार
हैप्पी रक्षाबंधन
8-दिल से दिल का रिश्ता
रेशम का प्यार का धागा आपकी कलाई पर बाधा है
टूटे ना ये बंधन कभी , इसलिए ये रिश्ता दिल से दिल का बनाया है
हार्दिक शुभकामनायें रक्षाबंधन की
9- रामजी के बिना सीता नहीं
कृष्णजी के बिना राधा नहीं
शिवजी के बिना पार्वती नहीं
भाई के बिना ये रक्षाबंधन नहीं
बहुत -बहुत बधाइयां रक्षाबंधन की
10-हर जन्म में तेरा साथ मिले
हर जन्म में तेरा प्यार मिले
माँ-बाप की परछाइ हो तुम
बस तुम्हें हर खुशियों की सौगात मिले
हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भैया
11- भाई है तो जहान है
बहन है तो जनत है
लड़ाई झगड़ा तो बचपन का था
रूठना बनाना प्यार था
तो आइए इसी प्यार को बनाते है और भी खास
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकानाएं भईया आपको
12- बांध कर ये रेशम की प्यार भरी डोरी
तुमसे वो उम्मीद है जोड़ी
साथ देना हमेशा मेरे भैया
तुमसे वो उम्मीद है मेरी
रक्षाबंधन की बहुत -बहुत बधाइयां
13-मेरा भाई बहुत निराला
दुनिया की नज़रों में कैसा भी हो
मेरी नज़रों में आखों का तारा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Read Also: Top 10 Places to Eat Rajasthani Food in Jaipur
14-कच्चे धागो की डोरी
जन्मो – जन्म का रिश्ता
भाई बहन के बीच
सबसे अनोखा है रिश्ता
हैप्पी रक्षाबंधन
15- मुश्किल भरी जिंदगी में
तूने साथ निभाया
छोड़ न देना साथ मेरा
बस यही वादा निभाना
रक्षाबंधन की लख-लख बधाइयां
16-माना के मुश्किल है सफर
तू हर मुश्किल में मेरे साथ रहे
खुदा से अरदास है मेरी तू हमेशा अबाध रहे
हैप्पी रक्षाबंधन भाई
17-जब भैया का साथ मिले तो दुनिया भी मुट्ठी में हो जाती है
हर बुरी नज़र से बचाने के लिए भैया ढाल की तरह खड़े हो जाते है
किस्मत वाली है वो बहने जिन्हें ऐसे भाई मिल जाते है
हैप्पी रक्षा बंधन भाई
18-भाई भूल न जाना ये रक्षाबंधन
खुशियों की तिजोरी है रक्षाबंधन
आओ मिलकर बनाए धूमधाम से रक्षाबंधन
आपको मुबारक हो रक्षाबंधन
19-भाई ताकत है तू मेरी , सदा खुश रहे यह मन्नत है मेरी
हर पल तुझे ही मांगू खुदा से यही दुआ है मेरी
रक्षाबंधन की लख-लख बधाइयां
20-तू ही खुदा तू ही संसार
तुझको ही मांगू रब से बार- बार
हैप्पी रक्षाबंधन
21-साथ में लड़ना झगड़ना
साथ में खाया खाना
डाट एक को पड़ती और दूजे का मुस्कुराना
यही प्यार बना रहे हमारा बरसों पुराना
हार्दिक बधाइयां रक्षाबंधन की
22- इस दिन का रहता हमको इंतज़ार है
ये रक्षाबंधन खुशियों का त्यौहार है
फूलो सा महके हर दिन जो तेरे क़दमों में बहार है
और रक्षाबंधन आपको मुबारक है
23-हाथ में रेशम का धागा , माथे पर चन्दन का टिका
सावन का महीना , रक्षाबंधन का त्यौहार है
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार
24-रेशम के कच्चे धागो का प्यार है राखी
भाई के प्यार की सौगात है राखी
लम्भी उम्र भाई की बनी रहे उसकी दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र रिश्ता है राखी
हैप्पी रक्षाबंधन
25-भाई बहन का रिश्ता बहुत पवित्र होता है
यह रिश्ता खून का नहीं , बल्कि प्रेम की सौगात होता है
भाई को रक्षाबंधन की बहुत -बहुत बधाइयां
26-आज का दिन है बहुत खास
भाई का रहे साथ ,तो दुनिया का रहे साथ
सदा खुश रहना ,यही है मेरी अरदास
हैप्पी रक्षाबन्धनं
27-रिमझिम सावन की
त्यौहार रक्षाबंधन का
भाई बहन की ये प्यारी से शरारतें
सलामत रहे ये खशियों का त्यौहार
रक्षाबंधन की लख-लख बधाइयां